Categories: Bihar

अहंकार पर विजय के प्रतीक रूप में महान पर्व गोवर्धन पर्वत पूजा के अवसर पर क्षेत्र वासियो ,भोजपुर वासियो, बिहार प्रदेश वासियो और सम्पूर्ण देशवासियो को हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं । पूर्व विधायक।

अहंकार पर विजय के प्रतीक रूप में मनाए जाने वाले महान पर्व गोवर्धन पर्वत पूजा का जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र वासियो ,भोजपुर वासियो,बिहार प्रदेश वासियो और सम्पूर्ण देशवासियो को हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ।
भगवान श्री कृष्ण जी ने दुनिया को सत्य मार्ग पर चलने ,असत्य ,अधर्म के विरुद्ध लड़ने  का संदेश दिया है समय समय इसके लिए चमत्कार भी किये है ,
समाज मे कुछ लोग मान बैठे है कि गोवर्धन पर्वत पूजा के दिन शराब ही पीना चाहिए वैसे लोगो को समाज के प्रबुद्ध वर्ग को समझाना चाहिए आज के दिन का ,पर्वत पूजा का महत्व को बतलाना  चाहिए ,क्यो भगवान श्री कृष्ण जी ने  अपने कानी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाये थे ,आज के दिन हमे शराब का कतई सेवन नही करना चाहिए ,छड़ी खेले ,छड़ी अपने सुरक्षा और दूसरे की सुरक्षा का प्रतीक ,
आज के दिन खास कर गौवंश के लोग को गौव माता की रक्षा करने का भी संकल्प लेना चाहिए क्यो हम आज के दिन गौव माता का भी पूजा करते है ,
गोवर्धन पर्वत पूजा कितना शुभ दिन है होता है कि आज के दिन जब गौव माता का पूजा होता है तो हमारे  शुभ मुहूर्त लग्न की भी शुरुवात हो जाता है ,
इस लिए आज के गोवर्धन पर्वत पूजा पर्व के दिन खुशी मनाने के साथ इसका महत्व पर भी हमे समाज मे प्रकाश डालना चाहिए ।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts