Bihar

अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय द्वारा भोजपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया|

प्रेस विज्ञप्ति |

आरा/भोजपुर| किसान भवन बडहरा में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय जिला सांख्यिकी भोजपुर कृषि वर्ष 2024.25 में खरीफ मौसम में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया|

प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मदन नारायण सिंह ,दीपिका ग ख ड , प्रशिक्षु bdo,brahara, मोहित भारद्वाज, bdo दिनकर जी , राजस्व अधिकारी brahara, कन्हैया सिंह bao barahra, सुनील सागर ब्लॉक सांख्यिकी पदाधिकारी, की उपस्थिति में किया गया, संचालन, सुमन जी ने किया, कार्यशाला में अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी, कृषि विभाग के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, उपस्थित हुए, सर्वप्रथम उपस्थित जिला स्तरीय और block स्तरीय अधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया, कृषि नोडल प्रेम रंजन सिन्हा और वेद प्रकाश कृषि समन्वयक ने किया, प्रशिक्षु bdo को सुमन जी बुके और शाल से सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में खरीफ 24.25 धान के लिए क्रॉप कटिंग के लिए विस्तार से जानकारी दी गई, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा,कार्यक्रम को उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी और block स्तरीय अधिकारियों ने भी फसल कटनी प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई, कार्यशाला में निरंजन कुमार, वेद प्रकाश, प्रेम रंजन, अरुण कुमार, संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन प्रकाश, संजय पांडे धनंजय कुमार अजय कुमार सिंह, विवेकानंद, उमेश मनीष राजकुमार वैजयंत पांडे, श्याम किशोर, अनन्त शिरोमणि, राकेश जितेंद्र, राजकिशोर, सुशील कुमार, पिंटो आईटी, रंजीत कुमार, मृत्युंजय, md नौशाद, सुधांशु संजीत दीपक सुमित पिंटो काजी, अमर जीत विनय कुमार, सहित अन्य अंचल ब्लॉक के कर्मी भी उपस्थित हुए भवदीय सुमन जी