अमृत की तलाश में नवादा थाना एक्शन मूड।

आरा/भोजपुर। गोढना रोड निवासी अमृत सिंह की तलाश में नवादा थाना पुलिस छानबीन करने के दौरान आरा के पकड़ी गांव निवासी दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना में लाया गया। शक के आधार पर अभी कई अन्य लोगों पर नजर रखी जा रही है, 3 अगस्त से लापता 15 वर्षीय अमृत सिंह का आज 15 दिन हो चुके है, पुलिस को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है।
एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ बड़ी बहन शकुंतला देवी और भांजी रानी सिंह, मोबाईल में अनजान नम्बरो पर खोजबीन में जुटी हुई है व घर मे बैठी एकेली माँ रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस की नाकामी से अमृत की माँ के मन उठ रहे सवाल कई अन्य पहलुओं की तरफ इशारा कर रहा है।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts