राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

अमित शाह के बयान पर राजद का विरोध प्रदर्शन: पुतला दहन कर जताई निंदा

पटना/बिहार | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में पटना के आयकर गोलंबर पर पुतला दहन किया।

प्रदर्शन का विवरण:

राजद कार्यालय से सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता और दलित, शोषित, वंचित समाज के लोग जुलूस की शक्ल में वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे: “अमित शाह इस्तीफा दो”, “भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं चलेगा”, “संविधान विरोधी वक्तव्य क्यों भाजपा जवाब दो”, “अमित शाह माफी मांगे”।

वक्ताओं की प्रतिक्रियाएं:

पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर देश के 90% वंचित, उपेक्षित, शोषित, दलित, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक और संविधान में विश्वास रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए भगवान से भी कम नहीं हैं। उनका अपमान भाजपा और आरएसएस की साजिश का परिणाम है।”

विधायक श्रीमती रेखा देवी पासवान ने कहा, “अंबेडकर जी ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर उन्हें हक, अधिकार और समाज में बेहतर जीने की संवैधानिक व्यवस्था दी। उनके अपमान से दलित समाज आहत है।”

अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं:

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु ने कहा, “अमित शाह का बयान दलित समाज के लिए अपमानजनक है। भाजपा शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है। बिहार में प्रमोशन में आरक्षण को बंद किया गया है।”

प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा, “अमित शाह के बयान से दलित समाज के लोग आहत हैं। भाजपा संविधान के खिलाफ है और आरक्षण के दायरे को घटाने का काम कर रही है।”

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नेता और कार्यकर्ता:

  • पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम
  • विधायक श्रीमती रेखा देवी पासवान
  • प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु
  • प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान
  • प्रदेश महासचिव श्री निर्भय कुमार अंबेडकर
  • प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद
  • प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव
  • युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव
  • छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार
  • पटना जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह यादव
  • बाढ़ जिला अध्यक्ष श्रीमती नमिता नीरज सिंह
  • अन्य राजद नेता, कार्यकर्ता और दलित, शोषित, वंचित समाज के सैकड़ों लोग

इस प्रदर्शन के माध्यम से राजद ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए दलित समाज के अधिकारों की रक्षा की मांग की।