| अभी उड़ना बाकी है | 
उड़ना अभी बाकी है 
क्यूंकि आशाओं की शान अभी बाकी है 
थम चुकी भावनाओं का मान अभी बाकी है 
नील वर्ण नीलाकाश से रंग छीनना अभी बाकी है 
बाकी रही सफलता को निःशेष बनाना बाकी है 
दुश्मन के अहंकार को निज पराक्रम से चूर बनाना अभी बाकी है 
जो बने हैं कायर और मौत के  सौदागर 
उनसे लड़ना अभी बाकी है 
भ्रष्ट नीच राज सत्ता धारियों को नीलाम करना अभी बाकी है 
अभिलाषा ..{मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति }