आरा/बिहार | भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने संवाददाताओं को बतलाया कि दूर्गा पूजा का त्योहार शुरु हो गया है जनता आस्था मे डूबी हुई है और जन प्रतिनिधि नाकारा हो गये है|
भाकपा माले नेता ने कहा कि आरा नगर का मेयर-डिप्टी मेयर, आरा का विधायक और आरा का सांसद भाजपाई है फिर भी दूर्गा पूजा का त्यवहार शुरु है पर आरा शहर के किचड़ों,सड़क पर बने गढ़ो मे दो टोकरी गिट्टी ,बालू ,मिट्टी से भी नहीं भरा जा रहा है जो शर्मनाक और निन्दनिय है
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा है कि बात बात पर साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाली पार्टी के जन प्रतिनिधि आरा शहर को कचड़ो के शहर मे तब्दिल कर दिए है.
माले नेता ने आरा नरक निगम के आयुक्त से मांग करते है कि तीन दिनों के अंदर आरा शहर के सड़कों के गढ़ों को दूर्गा पूजा को देखते हुए भरने की गारंटी करने की मांग की है. भाकपा माले नेता का धमकी भरे शब्दों मे कहना है कि कल से अगर सड़कों के गढ़ों को भरने का काम शुरू नहीं हुआ तो हम जिला पदाधिकारी से इस काम को कराने का आग्रह करेंगे|
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेयर इन्दू देवी ने एक साल मे आरा को स्वर्ग बनाने का एक सम्प्रदाय से वादा कर वोट हासिल कर मेयर चुन ली गयी है,और कमिशन खोरी मे उल्झी गयी है ऐसी स्थित में निगम प्रशासन दूर्गा पूजा को देखते हुए साफ-सफाई,विशेष बिजली,का प्रबंध करे और सड़कों पर पसरे किचड़ों को हटा दे,किटनाशक दवाओं का छिड़काव हो,फौग मशीन से मछर मारने का प्रयास हो ताकी श्रद्धालू सभी पूजा पंडालों मे आसानी से पहुंच कर मां दूर्गा की अराधना कर सके|