ग्रामीणों ने किये गए शिकायत में कहा है कि नीरज कुमार सिंह एक प्रतिष्टित व ईमानदार व्यक्ति हैं। जिनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने के नियत से कुछ अपराध कर्मी एक सोची समझी साजिश के तहत उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। कहा गया है कि कुछ अपराधी उनसे अपने मन के मुताबिक खबर प्रकाशित करवाना चाह रहे थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिससे आवेश में आकर अपराधियों ने उनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कोशिश किया। जिसके द्वारा शोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है, वो युवक पूर्व के कई आपराधिक मामले में आरोपित है तथा चोरी, डकैती आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। ग्रामीणों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का गुहार लगाते हुए शोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। इस घटना के पीछे ग्रामीणों ने कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का हाथ बताया है। ग्रामीणों ने कहा है कि अपराधकर्मी आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बैकुंठपुर/गोपालगंज। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी व पत्रकार नीरज कुमार सिंह के खिलाफ अपराधकर्मियों द्वारा साजिश के तहत उनके ही गांव के एक युवक से झूठा आरोप लगाकर शोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कराने के विरुद्ध हमीदपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर बैकुंठपुर थाने में शिकायत किया है।