अनाईठ मिल्की वार्ड 42 के जल-जमाव के खिलाफ बैठक सम्पन्न| क्यामुद्दीन अंसारी

आरा/भोजपुर| भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने अपने एक प्रेस ब्यान मे बतलाए कि आज दिनांक 8 सितंबर 2024 को दिन के 10 बजे से ताज पैलेस मिल्की अनाईठ मे एक आम नारिकों की बैठक सम्पन्न हुई. यह बैठक अनाईठ मिल्की वार्ड 42 मे कई वर्षों से गंदी बजबजाते जल-जमाव और टुटी-फुटी उखड़ी सड़कों के सवाल पर आयोजित हुआ. इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर 2024 को इन्हीं सवालों पर नगर आयुक्त आरा के समक्ष धरना दिया जाएगा, यह धरना नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दिया जाएगा|

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि लगातार मुहल्ला वासियों के साथ लेकर हमने नगर आयुक्त और जिला पदाधिकारी से बात करने के बाद भी तीन वर्षों से मुख्य सड़क पर लगा जल-जमाव की समस्या दूर नहींं हो सकी इसलिए इस मुहल्ले की जनता आक्रोशित है, हमे आंदोलन का रास्ता अखतियार करना पड़ रहा है आइए हम सभी मुहल्ला वासियों को नगर आयुक्त के समक्ष होने वाले 12 सितंबर के धरना मे पुरी ताकत लगा देना है| पिछले साल छठ पुजा के समय ही आर.सी.डी.को टेन्डर दिया गया था, आर.सी.डी.ने काम भी लगाया पर एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी जल-जमाव की समस्या ब दस्तूर बनी हुई है अब हमारे सामने आंदोलन ही एक रास्ता है.माले नेता ने भाजपा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह और भाजपाई मेयर ईन्दू देवी पर आरोप लगाया की जानबुझकर जल निकासी मे विलम्ब किया गया है.क्यामुद्दीन अंसारी ने आह्वान किया की इस वार्ड के सभी नागरिक बेहतर जिन्दगी तथा जल-जमाव, टुटी-फुटी उखड़ी सड़कों व बजबजाती नालियों के सवाल पर होने वाले धरना मे भारी तायदाद मे भाग लें|

बैठक मे सामिल प्रमुख लोगों मे क्यामुद्दीन अंसारी, मो.मस्कुर उर्फ झलासी, हाजी जलालुद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भीम साह, प्रोफेसर मंजूर अली, मंसुर आलम, शहाबुद्दीन, तनवीर आलम,,मुन्ना अंसारी,अहमद साहब सहित कई अन्य मौजूद रहे|

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts