DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Ara Bar Association Latter ..

अधिवक्ता हीरा लाल प्रशाद के देहत्याग उपरांत बार एशोसिएशन ने लिया स्टेप, परिजनों को मिला राहत |

आरा/भोजपुर| आरा बार एशोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता हीरा लाल प्रशाद पंजियन संख्या 318/1971 जिनका मृत्यु दिनांक 31.07.2024 को हो गया जिनका पिता का नाम स्व० राम नगीना प्रसाद है इनका जन्म 15.06.1945 ग्राम – निर्मलपुर पो०- बडका डुमरा जिला – भोजपुर में हुआ था|

हीरा लाल प्रसाद के पत्नी का नाम स्व० मराछो देवी के हीरा लाल प्रसाद के चार पुत्र जिनका नाम महेन्द्र प्रसाद सिंह, स्व० महानन्द प्रसाद हरेन्द्र कुमार सिंह अधिवक्ता, पंकज कुमार सिंह अधिवक्ता और दो पुत्री सुमित्रा देवी, पवित्रा देवी, हीरा लाल प्रसाद के दो पुत्र वधु भी अधिवक्ता जिनका नाम प्रभावती देवी, सुनिता सिंह है|

हीरा लाल प्रसाद बहुत सरल मृदुभाषी एवं मिलनसार अधिवक्ता थे। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा एवं मनमोहन ओझा ने कहा कि हीरा लाल प्रशाद के असामयिक निधन से हम अति मर्माहित एवं दुःखी हुए है। उनके प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते है। उनकी आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार को असामयिक निधन से उत्पन्न दुःख को सदन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है, इस दुःख की घड़ी में बार एशोसिएशन के सम्पूर्ण परिवार इनके साथ हैं।

बार एसोसिएशन द्वारा इनके परिवार को 20000/रुपया मृत्यु अनुदान राशि नगद भुगतान किया गया। हीरा लाल के देहांत पर श्री सुदामा राय बार काउंसिल सदस्य श्री पन्नग कुमार त्रिपाठी, वरीय अधिवक्ता श्री लक्ष्मी नारायण राय, श्री सुबाष चंद्रा प्रसाद एवं श्री राम सुरेश सिंह एवं श्री सुधीर सहाय एवं अरशद मोहम्मद जफर, प्रवीण कुमार, राधा कृष्ण कुमार, दीपक कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल मिश्रा, संजीव कुमार गर्ग, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार, पंचानंद सिंह, वीर मानवेन्द्र सिंह, रवि कुमार, विशाल कुमार पांडेय, सरिता कुमारी, रमेश कुमार सिंह, रवि कुमार, राजू कुमार सिंह, अरविन्द कुमार पांडेय, चंन्देशवर राय, संजय सिंह, गोरख नाथ मिश्रा, दिनेश कुमार, विनय पांडेय, विष्णु सिंह, अनिल पांडेय, अशोक चौबे, जय शकर मिश्रा, अशोक चौधरी, दारा सिंह, अमर कुमार सिन्हा, जय प्रकाश तिवारी, अनिल सिंह, कृष्ण बिहारी सिंह, कान्तु यादव, कमाता यादव, मनमोहन ओझा, राकेश कुमार मिश्रा, मनमोहन ओझा सहित सैकड़ों अधिवक्तवाओ द्वारा दुख व्यक्त किया गया ।