आरा / भोजपुर | ( 17 दिसम्बर 24 ) ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ) ने सिविल कोर्ट आरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपने दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। यह सम्मेलन 21-22 दिसंबर 2024 को कटक, उड़ीसा में आयोजित होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में AILAJ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने जानकारी दी कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री ए.के. पटनायक (सेवानिवृत्त न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट) और मुख्य वक्ता श्री के. चंद्रू (सेवानिवृत्त न्यायाधीश, मद्रास हाईकोर्ट) होंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य और मुख्य विषय:
यह सम्मेलन अधिवक्ताओं के हित, सामाजिक न्याय, आरक्षण, संविधान और मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगा। AILAJ, अधिवक्ताओं के बीच प्रगतिशील सोच को बढ़ावा देने और उन्हें एकजुट करने का प्रयास करता है। इसके अलावा, संगठन वकालत से जुड़े सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को समाप्त करने, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, महिलाओं और प्रथम पीढ़ी के अधिवक्ताओं के लिए काम करता है।
सम्मेलन में भागीदारी:
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 15-16 राज्यों से लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बिहार से 15 प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे, जिसमें भोजपुर से अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी और वृंदावन सिंह यादव बतौर प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
मुख्य एजेंडा:
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिवक्ता:
AILAJ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अमित कुमार गुप्ता, राज्य संयोजन समिति के सदस्य कामेश्वर प्रसाद सिंह यादव, ज्योति कलश, भरत पंडित, निर्मल राम, शिवजी सिंह यादव, राहुल बाबा सिंह, और ललू कुमार शामिल थे।
निवेदक:
अमित कुमार गुप्ता (राष्ट्रीय परिषद सदस्य, AILAJ)
आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More
धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More
सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More
हाईवे पर गैस टैंकर हादसा Read More
भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More
17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More