Categories: Foundation

अजीत मिश्र के कार्य क्षमता एवं संगठन में मजबूती देखते हुए, पदोनन्ति देकर बिहार प्रदेश प्रभारी बनाया।

नमो फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बिमल द्वारा बिहार प्रदेश सचिव अजीत कुमार मिश्र के कार्य क्षमता एवं संगठन में मजबूती लाने को देखते हुए इन्हे बिहार प्रदेश सचिव से पदोनन्ति देकर बिहार प्रदेश प्रभारी में की गई।

जिसमे जिलाध्यक्ष भोजपुर अमरेंद्र मिश्रा जिला प्रभारी इन्द्रेव पाण्डेय महामंत्री राकेश तिवारी, संतोष सिंह , रोहित सिंह, गया जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा, प्रदेश महासचिव राजेश तिवारी, महामंत्री देवराज कुमार मंत्री प्रभात चतुर्वेदी एवं पुरे बिहार के सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश से लेकर जिला के सभी पदादिकारीयों द्वारा दी गई बधाई
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts