आरा/बिहार। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड स्थित पश्चिमी बबुरा पंचायत के कपूर दियारा और बबुरा बिंदटोली में सोमवार को हुए भीषण अगलगी में आवास विहीन हुए लोगो के बीच पहुंचकर बड़हरा के विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पीड़ित परिवारों को 9800-9800 रुपये की सरकारी आर्थिक मदद की और अगलगी से तबाह हुए लोगो का दर्द बांटा।
बड़हरा के कपूर दियारा और बबुरा बिंदटोली में अगलगी में करीब दो दर्जन लोगों के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं और उनके घर मे रखे सामान भी जल कर खाक हो गए हैं।
कुल 21 पीड़ित परिवारों के बीच आर्थिक मदद के रूप में रुपये देने के साथ स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र में आने वाले हर एक संकट से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सबसे पहले वे आगे आएंगे और लोगों को संकट से उबारने की दिशा में सबसे पहले अपनी तरफ से पहल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगो के फुस निर्मित घर अगलगी में राख हो गए हैं उनको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सबसे पहले मकान बनाने की दिशा में कार्य किये जायेंगे।जब भी पीएम ग्रामीण आवास योजना से घर बनाने की कार्रवाई शुरू होगी वैसे ही प्राथमिकता के आधार पर पीड़ित परिवारों को सूची में शामिल करते हुए उनके घर बनाने की दिशा में पहल की जाएगी।
बड़हरा विधायक और पूर्व मंत्री ने पीड़ित परिवारों का दर्द बांटते हुए कहा कि जिन लोगो का भी राशन कार्ड नही बना है उनका पंचायतो और गांवों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवाने के लिए वे जल्द ही कार्य शुरू कराएंगे।
वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बड़हरा की जनता तक पहुंचाने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि बड़हरा के विकास के लिए वे दिन रात काम करने में जुटे हुए हैं और जनवितरण प्रणाली और पीएम आवास योजना में स्वच्छता और निष्पक्षता लाई गई है।गरीबों को राशन और मकान का लाभ मिलेगा और उनके विधायक रहते गरीबो की हकमारी हरगिज नही होगी।
अग्निपीड़ितों के बीच पहुंचे स्थानीय विधायक श्री सिंह के साथ बड़हरा के बीडीओ जय वर्द्धन गुप्ता, सीओ के साथ ही पश्चिमी बबुरा के मुखिया, पूर्व मुखिया मदन सिंह, श्याम नारायण सिंह, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, बबलू, विक्की सहित दर्जनों लोग साथ में उपस्थित थे।