DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

अगामी 3 दिसंबर को व्यवसाय संघ का दूसरा जिला सम्मेलन का घोषणा/ व्यवसायी संघ भोजपुर का जिला कमेटी की विस्तारित बैठक सम्पन्न।

व्यवसायी संघ का दूसरा जिला सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे!
आरा/बिहार। नागरी प्रचारिणी सभा आरा में होने वाले व्यावसायी संघ भोजपुर का दूसरा सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कमेटी के विस्तारित आरा परिसदन में आयोजित की गई!बैठक की अध्यक्षता श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं संचालन रामेश्वर प्रसाद साह ने की!बैठक में जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत कार्यक्रम पर बातचीत किया गया।
जिला सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे!सम्मेलन में अतिथि के बतौर भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य कुणाल एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह होंगे!
सम्मेलन आरा नागरी प्रचारिणी सभागार बिष्णु गोयनका नगर आरा में होगा तथा सम्मेलन स्थल का नाम हरिजी साह,विनोद कुमार, मनोहर यादव के नाम पर होगा! 
सम्मेलन का प्रचार हेतु पूरे जिले भर बैनर पोस्टर माईक प्रचार किया जा रहा है!सम्मेलन की तैयारी हेतु पूरे जिले भर में व्यवसायियों के बीच सदस्यता अभियान चलाने,बाजार आधारित व्यवसायी संघ गठित कर संगठन का विस्तार करने की योजना बनाई गई!इसके साथ ही जिले के व्यवसायियों के मुद्दे पर आंदोलन की भी रूपरेखा तय की गई!जिलेभर से आए व्यवसायियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया जिसमें आमतौर पर यह बात सामने आई की पूरे जिले के बाजारों में पेयजल,रोशनी,सफाई तथा शौचालय का घोर अभाव है जिससे व्यावसायी सहित आम ग्राहकों का इन कठिनाइयों से सामना करना पड़ता है!अधिकांश बाजार में या सीसीटी कैमरा नहीं है या कहीं है तो वह ठीक से काम नहीं कर रहा है जिसके चलते अपराध की घटनाएं बढ़ रही है!दुकानों में चोरी,दुकानदारों की हत्या,लूट आम बात हो गई है!अधिकांश बाजारों में टेम्पू एवं बस स्टैंड नहीं रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है!बाजारों में नाला के अभाव के चलते सड़कों पर पानी लगा रहता है!
बैठक को संबोधित करते हुए व्यवसायी संघ भोजपुर के जिला सचिव व तरारी विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि धर्म से ऊपर उठकर सभी तरह के छोटे-बड़े व्यवसायियों का संगठन है जब से इस संघ का जिले में निर्माण हुआ है यह हम मजबूत हौसला के साथ व्यवसायियों के सवालों को उठाता रहा है अपराधी से लड़ता रहा है?
आगे कहा कि गुंडे जेल और हथियारों से नहीं डरते बल्कि यह व्यवसायी हो आम जनता के एकजुटता से डरते हैं आज व्यवसायियों के सामने अनेकों समस्याएं हैं जिसे एक मजबूत संगठन ही लड़ सकता है!
बैठक में विजय कुमार,मीना कुमार,हरिशंकर कुमार,श्री भगवान राम,मुख्तर कुरेशी,रामजी प्रसाद,संजय कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,रामायण शाह,जितेंद्र पासवान,सोनू कुमार,अश्विनी कुमार,अशोक प्रसाद केसरी,मुख्तर कुरेशी,संतोष कुमार केसरी,शंभू कुमार गुप्ता,विजय पंडित सहित कई लोग शामिल थे!