आज से ६६वर्ष पूर्व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जो संघर्ष किया तथा श्रीनगर जेल में अपना बलिदान किया वह आज सार्थक होता दिख रहा है। जनसंघ संस्थापक प्रो. बलराज मधोक ने कश्मीर समस्या का जो समाधान सुझाया था और जनसंघ कार्यसमिति ने उसे पारित किया था उसकी भावना के अनुरूप दृढ़ कदम उठाने के लिए भारत सरकार बधाई की पात्र है। कश्मीर घाटी, जम्मू और लद्दाख के नागरिकों के लिए सही अर्थों में न्याय, विकास और लोकतंत्र का वातावरण आरंभ होगा। देशविरोधी विदेशी ताकतों के खेलने का अंत और राष्ट्रवादी शक्तियों उत्थान के इस नये अध्याय पर जनसंघ संतोष व्यक्त करता है। पूरे देश की प्रसन्नता में जनसंघ शामिल है।
“प्रेस विज्ञप्ति”
आचार्य भारतभूषण पाण्डेय
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय जनसंघ