आरा/भोजपुर। अक्षय नवमी व्रत के अवसर पर प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में महिलाओं ने आँवला वृक्ष की पूजा अर्चना व परिक्रमा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस व्रत में आँवले के समीप भोजन करने का प्राकाष्ठा है।
मान्यता के अनुसार आंवाला वृक्ष के नीचे भोजन किया जाता है।

आंवाला नवमी अर्थात् अक्षय नवमी व्रत के अवसर पर पुरे प्रखंड सहित नगर क्षेत्र में सभी महिलाओं ने आँवाला वृक्ष की पूजा करने के साथ -साथ कथा श्रवण किया गया।
आँवाला वृक्ष की परिक्रमा सहित वृक्ष के नीचे भोजन करने उपरांत मिडिया से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि – इस दिन आँवाला वृक्ष कि पूजा सहित परिक्रमा व वृक्ष के नीचे भोजन करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं साथ ही कई अन्य भी अलौकिक लाभ प्रदान होता है।