DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

अंगद के हत्यारों को अविलंब गिरफ़्तारी व स्पीडी ट्रायल को लेकर जिला प्रशासन से कियां गया मांग| MLA Sudama Prasad

अभिषेक यादव उर्फ अंगद के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे जिला प्रशासन-सुदामा प्रसाद/अभिषेक यादव हत्याकाण्ड का स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को सजा दी जाए-माले|

पीड़ित परिवारों की मुलाकात, भाकपा-माले नेताओं का टीम|

आरा/भोजपुर| बाबू बाजार निवासी 25 वर्षीय युवा अभिषेक यादव उर्फ अंगद को कल आरा मुफ्फसिल प्रखंड के शोभी डुमरा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई|  हत्या की जानकारी मिलने के बाद बाबू बाजार स्थित उनके घर मृतक के परिजनों से मुलाकात करने भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी, नगर कमेटी सदस्य व वार्ड पार्षद मु०राजन उनके घर पहुंचकर हत्या काण्ड की पूरी जानकारी ली और माले विधायक सुदामा प्रसाद ने भोजपुर एसपी से फोन पर बात कर  हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की|

माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि आये दिन शहर में अपराध की घटनाएं घट रही है और अपराधी सरेआम घुस कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं! जिले में हत्या, बलात्कार, छिनतयी, चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और अपराधियों को सजा नहीं मिलने से अपराध लगातार बढ़ रहा है! आगे माले विधायक सुदामा प्रसाद ने साथ ही कहा की अभिषेक यादव हत्याकाण्ड का विधानसभा में उठाया जाएगा| 

मौके पर मौजूद माले नेताओं ने कहा कि युवा अभिषेक यादव के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाए, मृतक के परिजनों को 20  लाख रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, हत्याकाण्ड का स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व परिजनों की सुरक्षा प्रदान किया जाए|