Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Uncategorized

सी0डॉट अन्तर्गत चलाये जा रहे बैंक सेंटर के भोजपुर सर्किल इंचार्ज संदीप सर्मा की धांधली का खुलासा।

भोजपुर। सी0डॉट सेंटर सिन्हा ओपी अन्तरगत चलाये जा रहे बैंक सेंटर से हुई खुलाशा। कंपनी रूल्स के मुताबिक सेंटर महिलाओं के नाम से संचालित किया जाता है। जिसके लिए कंपनी महिलाओं को ट्रेनिंग दे कर केन्द्र दिया जाता है। लेकिन कंपनी को यह मालूम रहता है कि केन्द्र महिला या पुरूष कोई भी चला सकता है। जैसा कि कंपनी भी केन्द्र पर महिलाओं के सुरक्षा में गार्ड मोहया नही करती है जिससे महिलाओं को केन्द्र पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए केन्द्र संचालिकाओं के साथ अभिभावकों का होना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक समझा गया है। सेंटर भले ही महिलाओं के नाम पर होता हो लेकिन चलाने का काम अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा होता है। इसकी समझ कंपनी को भी होता है।

सि0डोट कंपनी अंतर्गत केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इसके लिए केन्द्रों की मोनेटरिंग कोले हर जिला में एक सेंटर इंचार्ज को रखा जाता है जो जिले के हर सेंटर से जुड़े होते है। मिली जानकारी के मुताबिक सेंटर इंचार्ज केन्द्र से जुड़ी महिलाओं से ही बात करना चाहते है। और इस दौरान केन्द्र चलारही महिलाओं को बात-बात पर धमकी देते हुए पांच हजार (5000)या दस हजार (10000) रुपये तक का डिमांड करते है। पैसा नही देने पर कहते है कि आप छोड़कर हटिये। ताकि दूसरे को दिया जा सके। जब इस भ्रस्टाचार की सूचना केन्द्र संचालिका द्वारा सी0डॉट के वेबसाइट पर दिए नम्बर  6112- 233324 पर फोन किया जाता है तो नही लगता या लग जाये तो कॉल रिसिव नही किया जाता है। ऐसे में केन्द्र संचालिका के अभिभावक बात करना चाहते है तो सर्किल इंचार्ज ठीक से बात तक नही करते है। ऐसे में आप समझ सकते है की महिलाओं पर क्या गुजरती होगी।। इसके लिये कंपनी को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार