आरा/भोजपुर| बिहार विधानसभा
में प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर भाकपा-माले की ओर से 25 फरवरी को विधानसभा के समक्ष विधान सभा मार्च
आयोजित किया गया|
में प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर भाकपा-माले की ओर से 25 फरवरी को विधानसभा के समक्ष विधान सभा मार्च
आयोजित किया गया|
भाकपा-माले नगर कमेटी की ओर से आरा शहर में टेम्पू प्रचार निकाला गया इस टेम्पू
प्रचार के जरिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रभात नुक्कड़ सभा आयोजित की गई| ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिवगंज ,धरहरा अबरपुल,
टाउन थाना सहित कई अन्य जगहों पर नुक्कड़ सभा
आयोजित की गई|
प्रचार के जरिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रभात नुक्कड़ सभा आयोजित की गई| ,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिवगंज ,धरहरा अबरपुल,
टाउन थाना सहित कई अन्य जगहों पर नुक्कड़ सभा
आयोजित की गई|
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले
नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी की सरकार ने सीएए, एनपीआर,एनआरसी जैसे काला
कानून को देश के नागरिकों पर थोप रही है, एनपीआर के जरिए देश की नागरिकता को कटघरे
में खड़ा कर दी है, आज देश की जनता अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए ऐसे काला
कानून को थोपा जा रहा है 1
नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी की सरकार ने सीएए, एनपीआर,एनआरसी जैसे काला
कानून को देश के नागरिकों पर थोप रही है, एनपीआर के जरिए देश की नागरिकता को कटघरे
में खड़ा कर दी है, आज देश की जनता अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए ऐसे काला
कानून को थोपा जा रहा है 1
अप्रैल से इसकी
अधिसूचना जारी हो गई है| वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कहा गया कि बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा,
वहीं दूसरी तरफ इनके सांसद संसद में इस कानून के पक्ष में मतदान कर कानून को बनाया
लेकिन वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को सहिन्बग दिखाते हुए एनपीआर
लागू नहीं करने की घोषणा की है|
अधिसूचना जारी हो गई है| वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कहा गया कि बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा,
वहीं दूसरी तरफ इनके सांसद संसद में इस कानून के पक्ष में मतदान कर कानून को बनाया
लेकिन वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को सहिन्बग दिखाते हुए एनपीआर
लागू नहीं करने की घोषणा की है|
इसलिए भाकपा माले द्वारा यह मांग उठाई कि बिहार
विधानसभा में सीएए,एनपीआर के खिलाफ
विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे लागू नहीं करने के लिए कानून बनाया जाए| देश के कई अन्य राज्यों में राज्य सरकारों
द्वारा इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है| इसलिए बिहार में भी इस कानून को
नहीं लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए साथ ही साथ नीतीश कुमार की सरकार
ने अघोषित तौर पर बिहार के लगभग 50 लाख गरीबों को
जल-जीवन-हरियाली के नाम पर उजाड़ने की नोटिस जारी कर दी गई है जिससे गरीबों के
सामने काफी संकट पैदा हो गया है|
विधानसभा में सीएए,एनपीआर के खिलाफ
विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे लागू नहीं करने के लिए कानून बनाया जाए| देश के कई अन्य राज्यों में राज्य सरकारों
द्वारा इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है| इसलिए बिहार में भी इस कानून को
नहीं लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए साथ ही साथ नीतीश कुमार की सरकार
ने अघोषित तौर पर बिहार के लगभग 50 लाख गरीबों को
जल-जीवन-हरियाली के नाम पर उजाड़ने की नोटिस जारी कर दी गई है जिससे गरीबों के
सामने काफी संकट पैदा हो गया है|
इन गरीबों को नहीं उजाड़ने की मांग को लेकर भी
बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग उठाई गई है इस विधान सभा मार्च के
पूर्व बेला पर आरा शहर के विभिन्न मोहल्लों में जवाहर टोला बहिरो, श्री टोला,पूर्वी नवादा,मिल रोड, आदि सहित कई
मुहल्लों में प्रभातफेरी निकाली गई| व नुक्कड़ सभा को भाकपा माले नगर सचिव दिलराज
प्रीतम, आइसा के राज्य सचिव
शब्बीर कुमार, इंकलाबी नौजवान
सभा के नेता शिव प्रकाश रंजन, बालमुकुंद चौधरी,इंसाफ मंच के नेता शहाबुद्दीन कुरैशी,राजू खान आदि कई लोगों ने संबोधित किया वहीं
दूसरी तरफ प्रभात फेरी में भाकपा-माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार,संतविलास राम, भीम पासवान,प्रदीप में भाग
लेने की अपील किया गया|
बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग उठाई गई है इस विधान सभा मार्च के
पूर्व बेला पर आरा शहर के विभिन्न मोहल्लों में जवाहर टोला बहिरो, श्री टोला,पूर्वी नवादा,मिल रोड, आदि सहित कई
मुहल्लों में प्रभातफेरी निकाली गई| व नुक्कड़ सभा को भाकपा माले नगर सचिव दिलराज
प्रीतम, आइसा के राज्य सचिव
शब्बीर कुमार, इंकलाबी नौजवान
सभा के नेता शिव प्रकाश रंजन, बालमुकुंद चौधरी,इंसाफ मंच के नेता शहाबुद्दीन कुरैशी,राजू खान आदि कई लोगों ने संबोधित किया वहीं
दूसरी तरफ प्रभात फेरी में भाकपा-माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार,संतविलास राम, भीम पासवान,प्रदीप में भाग
लेने की अपील किया गया|