DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सरकार की महत्वकांछी योजना, हर घर नलजल कार्यक्रम के तहत निर्मित पानी टंकी का विधिवत शुभारंभ किया गया|

आरा/भोजपुर| आज सरकार की
महत्वकांछी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत उदवंतनगर प्रखंड के ग्राम
पंचायत मसाढ के वार्ड संख्या
9 में हर घर नलजल
कार्यक्रम के तहत निर्मित पानी टंकी का विधिवत शुभारंभ किया गया|

कार्यक्रम का
शुभारंभ विद्वान पंडित विशेष आनंद तिवारी द्वारा कथा पूजन के बीच वैदिक
मंत्रोच्चारण के साथ ही
पानी टंकी का विधिवत उद्घाटन ग्राम पंचायत मसाढ की मुखिया
सबुजा देवी की अनुपस्थिति में ग्राम कचहरी मसाढ की पंच सदस्या लाल मुनी देवी द्वारा
फीता काटकर किया गया
l
इस अवसर पर
सिलापट  का अनावरण उपस्थित अतिथियों द्वारा
किया गया
l उल्लेखनीय है कि वार्ड
संख्या
9 में निर्मित पानी टंकी
से लगभग डेढ़ सौ घरों में
700 से अधिक लोगों
तक यह योजना
14 लाख ₹90900 की लागत से उपलब्ध कराई गई है पानी टंकी
निर्माण हेतु भूमि का दान रामेश्वर सिंह उर्फ बलवंत सिंह ने दिया है
l कार्यक्रम की
अध्यक्षता वार्ड संख्या
9 के वार्ड सदस्य
मंतोष कुमार सिंह ने कि जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिंह जैतेश द्वारा किया
गया|
हर घर नल जल
योजना के शुभ आरंभ होते ही वार्ड के लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया इस अवसर पर
ग्राम कचहरी के प्रभारी सरपंच डॉक्टर अजय सिंह उप मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र
प्रसाद सिंह पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश सिंह पूर्व उप सरपंच वीरेंद्र सिंह एवं
प्रखर समाजसेवी ललन सिंह प्रिंस सहित ग्राम पंचायत मसाढ के पंचायत सचिव जयराम
ठाकुर के अलावा सभी वार्ड सदस्य
,पंच सदस्य
प्रतिनिधिगण  सहित बडी संख्या में ग्रामीण
जनता उपस्थित थे
l
मंतोष कुमार सिंह
वार्ड सदस्य
09 ग्राम पंचायत
मसाढ़
l