DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सभी सीटों पर राजद महागठवंधन की जीत सुनिश्चित। चित्तरंजन गगन

पटना/बिहार। राजद प्रवक्ता  चित्तरंजन गगन ने आज स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से हुए विधान परिषद  चुनाव में सभी सीटों पर राजद महागठवंधन के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित बताया है।
  दावा किया है कि अधिकांश क्षेत्रों में प्रथम वरीयता के मत से ही राजद महागठवंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी । आज के मतदान से यह एकबार फिर स्पष्ट हो गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लोग बिहार के भविष्य के रूप में देख रहे हैं।
 राजद प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति आम लोगों विशेषकर पंचायत प्रतिनिधियों का जो आक्रोश है वह आज मतदान के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिला । और पंचायत प्रतिनिधियों ने एकतरफा राजद महागठवंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है। इस चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा जिस प्रकार धनबल और सरकारी मशीनरी का जिस प्रकार दुरूपयोग किया गया उसका जबाव पंचायत प्रतिनिधियों ने जनबल से दिया है।
              राजद प्रवक्ता ने चुनाव आयोग से मतगणना को पूर्णतः पारदर्शी तरीके से कराने की माँग की है। प्रखंडवार प्रत्येक चरण में सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों एवं अवैध मतों की घोषणा सार्वजनिक रूप से होनी चाहिए।