DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

सभी प्रत्याशी वोटरों को कर रहे हैं लुभाने का प्रयास/सघन जनसंपर्क में लगे हैं जाप प्रत्याशी ब्रजेश सिंह ।

आरा/भोजपुर। आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव भोजपुर के सभी सीटों पर होने वाले हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं वही आरा विधानसभा क्षेत्र के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा भी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।  यह जहां संपर्क दौलतपुर पंचायत भकुरा पंचायत विभिन्न गांव में दौरा किया गया।
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरा का दशा और दिशा बदलने के लिए संकल्पित हूं, प्रत्येक लोगों के पास को कैंची छाप पर वोट डालने के लिए अपील कर रहे हूँ, अगर आरा वाशियो का आशीर्वाद और प्यार मिला तो निश्चित तौर पर  आरा बदलने का काम करूंगा। शिक्षा और स्वास्थ्य, सड़क जाम मेरे लिए मुख्य मुद्दा होगा। 
जन संपर्क के दौरान  पूर्व जिला पार्षद आशा पाल प्रखंड अध्यक्ष संतोष कु० विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा छात्र अध्यक्ष रितेश कुमार मोहम्मद नासिर मोहम्मद परवेज सोनू कुमार बंटी कुमार मदन यादव सनोज चौधरी मनोज सिंह मुन्ना सिंह आदि लोग शामिल थे।