अस्तलगामि एवं उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर ,भक्ति भाव से भगवान भास्कर को किया गया प्रणाम।
भोजपुर जिले के जिला मुख्यालय आरा से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक छठ पूजा का छटा निराली प्रतीत हो रही थी।उदवंतनगर प्रखण्ड के मसाढ़ पंचायत में अवस्थित छठ पूजा घाट का अनुपम दृश्य अलौकिक माहौल का एहसास करा रहा था।ऐतिहासिक मसाढ़ गांव में अवस्थित माँ भवानी के पावन प्रांगण में ग्रामीण जनता सहित दूर दराज से आए छठव्रतियों ने स्वच्छ,मनोरम एवं भक्तिमय माहौल में अनुष्ठान पूरा किया।पंचायत निधि से निर्मित तालाब में आयोजन समिति के द्वारा आकर्षक रूप से फवारों से निकलते निर्मल जल में छठी मईया की आराधना तथा भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर रहे सभी छठव्रतियों में अक्षय ऊर्जा का संचार हो रहा था। पूरा गांव सहित श्री षष्ठी(कात्यायनी)धाम में माँ भवानी का मंदिर सहित पूरा परिसर का आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
जहाँ सभी लोग व्रतियों के सेवा भाव मे लगे दिख रहे थे।युवाओं का उत्साह तो चरम आनंद की अनुभूति का एहसास करा रहा था।एक ओर जहां श्री षष्ठी (कात्यायनी)धाम में श्रीसरस्वती संस्था छठ पूजा समिति के द्वारा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच पानी,गर्म चाय का वितरण किया जा रहा था वही माँ काली नवयुवक संघ के युवाओं ने मिनरल वाटर एवं हलुआ का वितरण किया।
युवा जागृति संस्था के सदस्यों ने भी महापर्व में दातुन, गर्म चाय व पकौड़ों को वितरित कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।वहीं प्राकृतिक संतुलन की कामना करते हुए निजी विद्यालय ऑक्सफ़ोर्ड जी द्वारा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच फलदार एवं छायादार वृक्ष का वितरण कर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में महापर्व के सफल सम्पन्न होने पर पंचायत की मुखिया एवं छठव्रती सबुजा देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छठी मईया, भगवान भास्कर सहित माँ भवानी से समस्त ग्रामीण जनता एवं देशवासियों के लिए मंगलकामना की।इस दौरान श्रद्धालुओं एवं व्रतियों के द्वारा माँ भवानी की पूजा अर्चना एवं महाआरती भी की गई।महाअनुष्ठान के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया श्री कुमार सिंह ने समस्त ग्रामीण जनता एवं सहयोगी को उनके आर्थिक,नैतिक,मानसिक व शारिरिक सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।