आरा/भोजपुर। आज विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान के तरफ से पार्क के बगल में रामना मैदान में साफ-सुथरा करके पेड़ पौधा लगाने कार्य संयोजक राजेंद्र कुमार गुप्ता और ट्री मैन बलराम द्वारा आरा को स्वच्छ और हरा-भरा करने के लिए लगे हुए हैं व अपने संस्थान के तरफ से प्रतिदिन अभियान चलाया करते है।
संस्थान का कहना है कि हमारा महत्वपूर्ण कार्य पेड़ पौधा लगाने का प्रेरणा देता है व जन जागृति अभियान चलाता है।
आपको बता दे कि संस्थान द्वारा पूरे भोजपुर जिला में 500000 पौधा लगाने का लक्ष्य विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान के तरफ से लिया गया है। जिसमें 10,000 पौधा लगाया जा चुका हैं।
संस्थान द्वारा बताया गया कि लगभग दस हजार पौधा रमना पार्क, रमना मैदान के आसपास, सीएस अवास के सामने गोलम्बर, चर्च, जै प्रकाश स्मारक, रेड क्रॉस, आर समाज मंदिर, कब्रिस्तान, गुरुद्वारा, सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थानो पर पेड़ पौधे लगया गया। और पौधों का वितरण भी किया गया ताकि आम लोग अपने घर और आस पास के जमीन पर लगा सके।
संस्था का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें जिसके लिए संस्थान द्वारा निशुल्क पौधा का वितरण भी किया जाता है।
अपील करते हुए आयोजक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि धरती को बचाने में आम आदमी भी ज्यादा से ज्यादा योगदान दें अगर धरती है तो पेड़ पौधा रहना चाहिए क्योंकि पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है बिना ऑक्सीजन के जीवित नहीं रहेगा और जिस हिसाब से पेड़ कट रहा है उस हिसाब से नहीं लग रहा है और इसको लगाने के लिए यहां की जितनी धरती के निवासी हैं उनको आगे आना होगा साथ ही साथ सरकार को भी ऐसी नीति बनानी होगी कि जहां भी सार्वजनिक कार्यक्रम हो रहा है वहां गार्डन की व्यवस्था हो और वहां देखभाल किया जाय। और ज्यादा से ज्यादा इस कार्य का धरातल पर होना व दिखाई दे जिसका धरातल पर लोग लाभ लें और आगे हम लोग इसी तरह का कार्यक्रम संग गोष्टी और सेमिनार का आयोजन हमारी संस्थान जन जागृति लगातार की करती है। हमारा अभियान लागातार जारी है।
इसी अभियान के तहत 16 वक्तुबर 2020 को बलुवा सलेमपुर के पास अंजनी श्रीवास्तव के जमीन पर वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। जिसमे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।