जगदीशपुर/भोजपुर | पटना से मोहनिया निजी कार्यक्रम में जाते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जगदीशपुर नया टोला मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया, उनके सुपुत्र किशोर कुणाल, पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजद नेता राजीव रंजन उर्फ चीकू भाईया, पूर्व जिला पार्षद गोरखनाथ यादव, रेणु देवी, और युवा नेता दिवाकर जी समेत कई वरिष्ठ व युवा नेता उपस्थित रहे।
विधायक राम विशुन लोहिया ने कहा कि लालू यादव से मुलाकात से कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है। गोरखनाथ यादव ने भी उनके आगमन को कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
राजद सुप्रीमो का जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश खादरा, दावा, जगदीशपुर और सोनवर्षा में भाई दिनेश के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और अंगवस्त्र के साथ किया। भाई दिनेश ने 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय बताया।
लालू यादव मलियाबाग में एक राजद कार्यकर्ता के घर जा रहे थे। स्वागत करने वालों में उमाशंकर सिंह, हृदयानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुभाष यादव, भगत यादव, रंजीत सिंह, बिनोद यादव सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल थे। इस आयोजन ने राजद कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार किया