जमुई/बिहार| जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में न्यायिक पदाधिकारियों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें अगामी 09 मार्च को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर पक्षकारों को नोटिस तामिला सुनिश्चित कराएं। वैसे वादों को ज्यादा से ज्यादा चिंहित करें , जिसका निस्तारण आपसी सुलह के आधार पर किया जा सके।
स्थानीय व्यवहार न्यायालय में 09 मार्च को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि वादी और प्रतिवादी भली-भांति इससे अवगत हो सकें। उन्होंने नामित कार्यालय को नोटिस तमिला , प्रचार-प्रसार आदि में खास दिलचस्पी लिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में पारा विधिक सेवकों की भी मदद ली जाए। जिला सचिव ने शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि लोगों को इसके फायदे भी बताएं।
सीजेएम अतुल कुमार सिन्हा समेत अधिकांश न्यायिक पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और जिला जज के साथ सचिव के निर्देशों को आत्मसात कर इसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प व्यक्त किया गया।