DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

राष्ट्रीय जनता दल के सभी सम्मानित साथियों को प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह का निर्देश

  सम्मानित साथी  , 

          राजद परिवार के लिए आज बहुत हीं खुशी की बात है कि हम सबों के सम्मानीय  नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू  प्रसाद जी को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है। निश्चित रूप से इस खबर को सुनकर सभी साथी काफी उत्साहित होंगे। पर हम सबों को इस उत्साह के मौके पर काफी संयमित रहने की आवश्यकता है। 

 आदरणीय लालू प्रसाद जी का स्पष्ट निर्देश है साथ हीं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का भी मत है कि अभी देश और प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है। यैसी स्थिति में यैसा कुछ भी नहीं होना चाहिये जो कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ हो । साथ हीं किसी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए  पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पर अभी किसी को आने की आवश्यकता नहीं है। जिस परिस्थितियों से देश अभी गुजर रहा है वैसी परिस्थिति में मिठाई बाँटना अथवा अन्य तरीकों से अपने खुशी का इजहार करना भी ठीक नहीं है।

 आज सबसे ज्यादा जरूरी है कि जो साथी जहाँ भी हैं वहीं रहकर लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षा  सम्बंधी  प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन में सहयोग करना है। जिससे जितना जल्द हो सके इस त्रासदी से हम देश और प्रदेश को निकाल सकें। आगे और भी अवसर आयेंगे जब हम सब अपने आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद जी के साथ मिलकर खुशियाँ मनायेंगे।

         शुभकामनाओं के साथ 

                  जगदानन्द सिंह