राजधानी। दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में ओडिशा के बालासोर और सोरो रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को अचानक आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दोपहर 12.50 बजे से एक बजे के बीच आग लगी हैं। घटना में ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थित ‘पावर कार’ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई , लेकिन आग किसी और डिब्बे में नहीं फैली।
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 22812 ट्रेन की पावर कार में सबसे पहले धुंआ उठता हुआ देखा गया। यह पावर कार ट्रेन में बिजली की आपूर्ति करती है। पूर्वी तटीय रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजन में खांतापदा में हुई। तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
पावर कार पूरी ट्रेन से अलग कर दी गई और सुरक्षा कारणों से ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को बंद कर दिया गया। ट्रेन खांतापदा से दोपहर दो बजकर 59 मिनट पर एक जेनरेटर कार और सभी सुरक्षित यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।