Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

युवा संवाद 2022 का शंखनाद।

सारण/बिहार। नव बिहार को संकल्पित लेट्स इंस्पायर बिहार आभियान अन्तर्गत *युवा संवाद 2022* का शंखनाद सारण जिले के एकता भवन में किया गया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार कैडर के सबसे लोकप्रिय आईपीएस एवं वर्तमान में राज्य के गृह विभाग में पदस्थापित विकास वैभव की गरिमामयी उपस्थिति देखा गया है। 
कहा जाता है कि विकास वैभव बिहार पुलिस पदाधिकारी के रूप में ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के प्रतीक है। अपनी कार्य कौशलता व प्रशासनिक दक्षता से युवाओं के मध्य खास लोकप्रिय है। 
गत वर्ष बिहार दिवस के उपलक्ष्य में इनके मार्गदर्शन में बिहार के युवाओं ने “आईए, मिलकर प्रेरित करें बिहार” अभियान की शुरुआत किया गया है, जिसके अंतर्गत अपने प्रशंसकों के सहयोग से शनिवार और रविवार के अवकाश का उपयोग कर बिहार के अलग अलग जिलों में युवा से संवाद कर उन्हें अपने क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 
 साथ ही प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बिहार में समस्या यदि है तो इसके समाधान के लिए युवा को ही सामने आना होगा। युवा को समझना होगा कि समस्या स्वतः समाप्त नहीं होती, उसके लिए समस्या के सामने खड़ा होना पड़ता हैं। 
समस्या को स्वयं से जोड़ना होता है उसके बाद ही समाधान के रास्ते निकलते हैं।
 बेहतर भविष्य के लिए हम अपनी सकारात्मक योगदान की शुरुआत अपने आसपास के स्कूलों से कर सकते हैं लेकिन अपने अंतर्मन में सहयोग की भावना को स्थापित करते हुए। उदाहरण देते हुए कहा,’यदि हम कोई शैक्षणिक संस्थान चलाते हैं तो कमजोर औऱ पिछड़ों की बेहतरी के लिए स्वयं सहायता दे सकते हैं। 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.फ़ारुख अली ने कहा की आम तौर पर ऐसे पदों पर आसीन पदाधिकारी का संबंध सामाजिक सरोकारों से नहीं होता है लेकिन विकाश वैभव का ये पहल प्रशंशनीय है जो निश्चित हीं सकारात्मक परिवर्तन की वाहक बनेगी। 
मौके पर पद्मश्री रामचन्द्र मांझी, स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, रामकृष्ण मिशन के स्वामी समाजसेवी लव कुमार सिंह की उपस्थिति रही। 
कार्यक्रम का संयोजन राजन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि को कार्यक्रम में पहुंचने से पहले जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने सर्किट हाउस में श्रीमान को पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया गाय है।