आरा/भोजपुर| शहर के (बड़ी मठिया) महावीर टोला स्थित भगवान मुनिसुब्रतनाथ मंदिर में शनिवार को यक्ष व यक्षिणी की दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ घटयात्रा निकालकर किया गया।
महामहोत्सव में हस्तिनापुर से पधारे विधानाचार्य पं नरेश कुमार जैन शास्त्री, पं गुलाब चंद शास्त्री, आरा एवं जबलपुर से पधारे पं शुभम राज जैन के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि प्रातः समय में बड़ी संख्या में महिलाएं घटयात्रा में सम्मिलित हुई।
तत्पश्चात् ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन के बाद भव्य पंचामृत जिनाभिषेक एवं श्री मुनिसुब्रतनाथ विधान संपन्न हुआ। संध्या समय में मंगल आरती व भजन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष रीना जैन, संयुक्त सचिव बिभु जैन, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चंद्र जैन, मंदिर संयोजक महेन्द्र किशोर जैन, अमूल बंसल, मिथिलेश कुमार जैन, आकाश जैन, मंजुला जैन, अर्चना जैन, रितु जैन, रेणु जैन, मीनू जैन, चंद्राभ जैन, सविनय जैन, अनिल जैन, राजेश प्रसाद जैन, मनोज जैन, अखिलेश कुमार जैन, बिमलेश जैन, रौशन जैन के साथ सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं की भूमिका अहम रही।