DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

मेहनत रंग लाया, मैट्रिक परीक्षा में छठा स्थान पर अंकित कुमार जिला में 469 अंक प्राप्त कर अपने पंचायत व अपने पिता का नाम रौशन किया है।

आरा/भोजपुर। पंचायत कडारी गांव देवरी शिवचंद्र राम का पुत्र अंकित कुमार मैट्रिक में भोजपुर जिला में 469 अंक छठा स्थान पर आकर टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कडारी का और जिले का नाम रोशन किया है 

आर के सेठी बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ प्रदेश सचिव घर पर पहुंचकर अंकित कुमार को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया जा रहा है।
  महादलित परिवार से अंकित कुमार व इनके पिता शिवचंद्र राम जो एक मजदूर हैं किसी तरह मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ाएं और आगे भी इनका इच्छा है कि हमारा बच्चा कुछ बने अंकित कुमार का कहना है की एयर फोर्स का पायलट बनने का सपना है श्री सेठी का कहना है दलित समाज का नाम जिले में रोशन किए हैं मैं सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि अंकित कुमार को अच्छे शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए ताकि इनकी पढ़ाई आगे हो और यह पायलट बन सके।