पटना/बिहार। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि किशनगंज और अररिया को जोड़ने वाली एनएच 327 ई पर मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल बीच में हीं धंस गया है। जो केन्द्र की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि लगातार अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा के तमाम बयानवीर नेताओं की चुप्पी भ्रष्टाचार के मामले में उनके वास्तविक चरित्र को बेनकाब कर दिया है। ज्ञातव्य है कि इस पुल का निर्माण केन्द्र सरकार के अधीन ‘भारत माला परियोजना ‘ के अन्तर्गत एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले दिनों एक पुल को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने पर भाजपा के जिन नेताओं द्वारा हाय-तौबा मचाया जा रहा था आज वे सब के सब चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि इस पुल पर आवागमन भी चालू हो चुका है। यह तो संयोग है कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
चित्तरंजन गगन
प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार