आरा/बिहार। भगवान शिव की है यह रात्रि जिसे लेकर पूरे भारतवर्ष में जिसे लेकर पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित है मान्यताएं प्रचलित हैं। इस दिन भगवान शिव के भक्त दिन भर उपवास रखकर पूजा अर्चना करते हैं।
भगवान शिव की उपासना के लिए सप्ताह के सभी दिन अच्छे माने जाते हैं लेकिन सोमवार को शिव की आराधना का एक विशेष महत्व होता है. शायद आपको याद नहीं होगा लेकिन हर महीने एक शिवरात्रि आती हैं. भारतीय महीनों के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि माना जाता है. वहीं फाल्गुन माह में आने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव की महान पूजा की जाती हैं।
भारत में काफी सारे देवों की मान्यता है लेकिन भारतीय ग्रंथों के अनुसार कुछ देवों को सर्वोपरि माना गया है जिनमें से विष्णु, ब्रह्मा और शिव प्रमुख हैं. इन तीनों देवताओं को त्रिदेव भी कहा जाता है. लेकिन इन सभी देवताओं में ही भगवन शिव का स्थान पूरी तरह से अलग है, ख़ास इसीलिए ही उने देव नहीं महादेव कहा जाता है।
कुछ बातें इस दिन भगवान शिव के लिए जागरण जैसे कई और आयोजनों का आयोजन करते हैं। इसी संदर्भ में आरा रेलवे स्टेशन के प्रांगण में भगवान शिव की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अशोक सिंह और त्रिलोकीनाथ चौबे के द्वारा कराया गया जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना व आराधना किए।
अगर अशोक सिंह की बात की जाए तो पिछले कई वर्षों से आरा रेलवे स्टेशन प्रांगण में स्थित है भगवान शिव के मंदिर में निस्वार्थ भाव से वह पूजा अर्चना करवाते चले आ रहे हैं। इस पूजा अर्चना में उनका सहयोग स्टेशन के सभी अधिकारियों और पदाधिकारी भी करते हैं।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी अशोक सिंह अपने पूरे परिवार के साथ धर्म निष्ठा और निस्वार्थ भाव से भगवान की पूजा अर्चना में लगे दिखे। अशोक सिंह इस कोरोना काल में भी भगवान की पूजा अर्चना में किसी भी तरह का कोई कोताही बरतना नहीं चाहते हैं जिस वजह से उन्होंने बिना किसी के सहयोग से इस पूजा को संपन्न करने का बीड़ा उठाया और आरा वासियों को इस महाशिवरात्रि स्वरूप त्यौहार का आनंद उठाने का मौका भी दिया।
शहर में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसे लेकर कोई भी समाज सेवी इस तरह के आयोजनों में अपना समय व्यतीत करते नजर नहीं आया लेकिन शिव की महिमा अशोक सिंह के ऊपर कुछ इस कदर हुई की इन्होंने सारी बातों को छोड़ो पूर्व की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि का यह पर्व बड़े ही धूमधाम से आरा रेलवे स्टेशन प्रांगण में स्थित महादेव के मंदिर में संपन्न कराया और कहा कि महादेव की अगर कृपा रही तो आरा शहर वासियों की सेवा के लिए आने वाले समय में कुछ अलग ही अंदाज में में देखूंगा।