श्री छठ पूजा समिति चित्र टोली रोड गोला मोहल्ला वार्ड नंबर 21 की ओर से धर्मक चौक से चित्र टोली रोड होते हुए गोला मुहल्ला मोड़ तक सजावट कार्य के तहत तमाम छठ भर्तियों का स्वागत किया गया।
अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 21
विनय कुमार सोनी विक्की कुमार सोनी मोहित कुमार
भिखारी प्रसाद छात्र नेता अतुल तिवारी सनी सोनी अकाश कुमार रवि कुमार सोनी अमित सिंह सहित वार्ड नंबर 21 परिवार के सदस्य सामिल थे।