DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

महापर्व छठ के मौके पर जिला प्रशासन ने किया अनुरोध।

भोजपुर/बिहार। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन आप लोगों से अनुरोध करता है कि आप अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यथासंभव इस महान पर्व को अपने-अपने घरों से करें।
यदि घर से करना संभव नहीं हो पाए तो इस महान पर्व के अवसर पर नंदी अथवा घाट के किनारे बुखार से ग्रस्त व्यक्ति या 60 वर्ष से ऊपर के कोई भी व्यक्ति व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घाट पर न ले जाएं ।
दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें तालाब में अर्घ देने के दौरान नदी या तालाब में डुबकी न लगाएं अथवा पानी नहीं पिये।
आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथों में है जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी।