DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

मतदान व अधिकार के एजेंडे पर चर्चा में जीविका दीदी ने लिया शपथ।

भोजपुर जिले ही नही चुनाव के समय हर चुनावी क्षेत्रो में वोटिंग की संख्या में गिरावट को देखते हुए कई तरह के मुहिम से आमजनता को जागरूक किया जाता है। आम जनता को वोट के प्रति जागरूक करने में जिलाधिकारी की अहम भूमिका होती है। और अपनी जिम्मेदारियों में जिलाधिकारी संजीव कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा प्रयास आम लोगों की उत्साह को बढ़ा रही है। इस बार भोजपुर में 19 मई को लोकसभा चुनाव होना है। और अनुमान है कि पहले की अपेक्षा इस बार की चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग होगी।

बैठक के समय लिया गया फुटेज।
शपथ लेने के दौरान लिया गया फुटेज।

आज आरा सदर ब्लॉक अन्तर्गत रामपुर सनदिया में वीओ द्वारा बैठक किया गया। बैठक में मतदान के अधिकार के एजेंडे पर चर्चा व संसदीय चुनाव 2019 में जीविका दीदियों द्वारा वोट डालने के लिए शपथ लिया गया।