DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

भोजपुर में भाकपा-माले के संस्थापक नेता शहीद कामरेड मास्टर जगदीश व रामायण राम की शहादत की 51 वीं बरसी पर संकल्प दिवस मनाया गया।

मोदी सरकार द्वारा जारी दमन चक्र के खिलाफ जनता का प्रतिरोध चक्र भी जारी-जवाहरलाल सिंह।18 दिसंबर को का•बिनोद मिश्र की 25 बरसी पर पटना में विशाल संकल्प सभा-माले।

भोजपुर/बिहार। भाकपा-माले के संस्थापक नेता शहीद का• मास्टर जगदीश एवं रामायण राम के शहादत की 51 वीं बरसी पर भाकपा-माले नगर कमेटी की ओर से क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा में संकल्प दिवस मनाया गया!इस संकल्प दिवस के अवसर पर शहीद का•मास्टर जगदीश एवं रामायण राम सहित जनवादी क्रांति में सभी शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई!उसके बाद शहीद का•मास्टर जगदीश के चित्र एवं क्रांति पार्क में शहीद सभी नेताओं के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
संकल्प दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व जिला सचिव जवाहर लाल सिंह कहा कि भोजपुर में 70 के दशक में गरीबों की समाजिक, राजनीति, आर्थिक दावेदारी नहीं थी भोजपुर में गरीबों को खाट पर बैठने एवं वोट डालने का अधिकार नहीं था शोषण-जुल्म चरम पर था गरीब लोग अपनी मजदूरी की भी मांग नहीं कर सकते थे, सत्ता का उस दौर में गरीबों के खिलाफ क्रूर चेहरा सामने था इस स्वेत आतंक के खिलाफ मास्टर जगदीश,रामनरेश राम,रामेश्वर यादव के नेतृत्व में एकवारी से निकली लाल चिंगारी इस शोषण जुल्म के खिलाफ संघर्ष तेज हुआ और इस संघर्ष के बदौलत व्यापक गरीबों के समाजिक राजनीतिक,आर्थिक दावेदारी मजबूत हुआ और आज पूरे देश में गरीबों की आवाज उठ रही है और यह मास्टर जगदीश रामनरेश राम रामेश्वर यादव की पार्टी भाकपा-माले के नेतृत्व में संघर्ष जारी है इस संघर्ष में हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी।
आगे जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकार की अडानी-अंबानी के इशारे पर संविधान,लोकतंत्र को बदलने के लिए कानून ला रही है देश के तमाम सरकारी संस्थाओं को अडानी-अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है और जब लोकसभा में विरोध की आवाज उठती है तब राहुल गांधी व महुआ मोइत्रा जैसे सांसदों की सदस्यता रद्द कर विरोध की आवाज को खत्म करने की कोशिश की जा रही है!
ऐसी नाज़ुक मोड़ पर शहीद मास्टर जगदीश व रामायण राम सरीखे क्रांतिकारियों के बताए हुए संघर्षों पर चलकर जनप्रतिरोध को तेज कर होगा!आगे माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने 18 दिसंबर को माले दिवंगत महासचिव का•बिनोद‌ मिश्र की 25 बरसी पर मिलर हाई स्कूल पटना में विशाल संकल्प सभा में हजारों की संख्या में चलने का आह्वान किया।
संकल्प सभा को केंद्रीय कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि इस दौर में हम जी रहे हैं जिसमें सरकार का गरीबों के खिलाफ दमन का चक्र जारी है वहीं दूसरी तरफ इस दमन के खिलाफ आंदोलन का भी चक्र जारी है आज पूरे देश में मोदी पर फासीवादी शासन के खिलाफ देश में चौतरफा आंदोलन जारी है मोदी की सरकार इस देश के लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म कर फासीवादी शासन लागू करना चाहती है ऐसे दौर में मास्टर जगदीश के प्रतिरोध की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हमें मोदी सरकार के खिलाफ जन प्रतिरोध को तेज करने की जरूरत है क्योंकि यदि सरकार गरीबों के जीवन को कुचलने पर आमदा है इसलिए इस सरकार के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा करना मास्टर जगदीश सच्ची श्रद्धांजलि होगी!केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि मोदी सरकार अपने दस साल शासन काल में देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है देश की सारी पूंजी को अडानी-अंबानी के हवाले किया जा रहा है!देश में मंहगाई-बेरोजगारी,भ्रष्टाचार चरम पर है!इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता जरुर सबक सिखाएगी!संकल्प सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया।
संकल्प सभा में राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार सिंह, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, इंनौस राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, जिला कमेटी राजनाथ राम,रघुवर पासवान, ऐपवा नेत्री संगीता सिंह, शोभा मंडल, गोपाल प्रसाद, बालमुकुंद चौधरी, अमीत कुमार बंटी,  अजय गांधी, भोला यादव, सुशील पाल, सुरेश पासवान, बब्लू गुप्ता, रौशन कुशवाहा, जयकुमार यादव, वार्ड पार्षद मु० राजन, संतविलास राम, कृष्णरंजन गुप्ता, राजू प्रसाद, धनंजय कुमार सिंह, किरण प्रसाद, छोटेलाल सिंह,पुष्पा देवी, रणधीर कुमार राणा, अखिलेश कुमार, पंकज कुशवाहा, मुन्ना गुप्ता, अहमद अली, अंगद चौधरी सुरेश प्रसाद, मु०राजू शामिल रहे।