भोजपुर /बिहार | सम्मेलन की तैयारी के लिए नगर पंचायत गड़हनी के उत्तरपट्टी में दो बैठक किया गया|
बैठक में भूमिहीन ग़रीबों के ज़मीन और जनवाद की जंग नई मंज़िल में जाएगी.
मज़दूरों को रोज़गार ,सभी ग़रीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली और पेंशन को 400 rs प्रति महीना से बढ़ाकर 3000 rs प्रति माह की मांग किया गया |
स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारों और प्रेस की आज़ादी पर हमले के ख़िलाफ़ जनांदोलन को तेज करने के मुद्दे खेग्रामस के 5 वाँ भोजपुर जिला सम्मेलन के मुख्य मुद्दे होंगे|
मोदी सरकार के रहते देश ,संविधान ,लोकतंत्र ,आरक्षण और आज़ादी नहीं बचेंगे इसीलिए मोदी निज़ाम को 2024 में उखाड़ फेंकने का लिए जाएंगे संकल्प .सम्मेलन -15 अक्टूबर 23 ,स्थान – हाई स्कूल गड़हनी के मैदान , भोजपुर