(जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार।)
आरा/भोजपुर। आज शुभम कुमार पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता माता पार्वती देवी अरण्य देवी स्थान गुदरी बाजार के द्वारा बिहार मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक पाकर बिहार में तृतीय स्थान प्राप्त करना माता पिता के लिए गौरव की बात है।
हमारे आरा शहर और भोजपुर जिले के लिए गौरव की बात है इसके लिए शुभम व उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं व शुभम की उज्जवल भविष्य की कामना वार्ड पार्षद नेता प्रतिपक्षा अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता की तरफ से छोटे भतीजा को बधाई दिया गया।
होनहार बिरवान के होत चिकने पात के कहावत को चरितार्थ किए हैं मध्यमवर्ग से आने वाले परिवार से आरा शहर में तैयारी कर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना ही आज के दौर में बहुत बड़ी बात कहते लोग नही थक रहे है।
शुभम कुमार ने आरा शहर और को गौरवान्वित करने का काम किया पूरे बिहार में आरा का नाम रोशन करने का काम किया है जिस पर हम गर्व महसूस कर रहे है पूरे बिहार में तृतीय स्थान पाकर परचम लहराया है।