सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक आशा देवी
आरा/भोजपुर। कोईलवर प्रखंड के छोटकी चंदा गांव स्थित रामबली सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बड़हरा आशा देवी ने फीता व केक काट कर किया।
पूर्व आशा देवी का स्वागत विद्यालय प्रबंधन ने किया। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और विद्यालय के छात्र आगे बढ़े और अपना नाम, विद्यालय का नाम, गांव व जिला का नाम रौशन करें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज बाल दिवस है, और यह दिवस हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आशा देवी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है, इन्हें संजोने की जरूरत है, इन्हें अच्छे संस्कार के साथ बेहतर पढ़ाई की जरूरत है, और ये सब कुछ एक विद्यालय में ही मिल सकता है। इस दौरान पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक योगेश कुमार सिंह, राजू वर्मा समेत अन्य शिक्षकगण और अभिभावको में राम प्यारे यादव, शिवकुमार सिंह, संजय यादव, रवि शर्मा, कर्मेंद्र यादव, राजेश गोप, महेश प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, संजीत सिंह, उमेश समेत काफी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
पूर्व विधायक आशा देवी ने क्षेत्र का किया दौरा, जाना लोगों का हाल|
बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत पूर्व विधायक आशा देवी बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोईलवर प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा की। इस दौरान पूर्व विधायक ने लोगों से उनका कुशल क्षेम जाना। क्षेत्र के लोगों से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने हर सुख दुख में हर समय मदद करने की बात कही। कहा कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लोग मेरे है, और मैं उनके साथ हर समय खड़ी हूँ।