पैसेंजर को गंतव्य तक जाने के लिए स्टेशन पर ही विशेष बस की व्यवस्था।
*स्टेशन पर ही यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था।
*कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों के मेडिकल जांच की व्यवस्था।
-प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को दानापुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया |
-उल्लेखनीय है कि रविवार को महाराष्ट्र से चार ट्रेनों के द्वारा बिहार के विभिन्न जिलो के व्यक्ति दानापुर रेलवे स्टेशन उतरेंगे।
-कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरा को गंभीरता से लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने पैसेंजरों के बचाव हेतु एहतियाती व्यवस्था के तहत दानापुर रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों के लिए विशेष बस की सेवा उपलब्ध कराई है।
-दानापुर स्टेशन से पैसेंजर दरभंगा, मधुबनी, छपरा ,मुजफ्फरपुर ,नालंदा, जहानाबाद, गया के रूटों से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
-साथ ही पैसेंजरों के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।
– डॉक्टरों की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाएगी।
-क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मेडिकल टीम द्वारा सशक्त एवं प्रभावी निगरानी की व्यवस्था है।
-स्टेशन पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
-प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना,वरीय पुलिस अधीक्षक पटना, सिटी एसपी पटना ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर , रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित थे।