DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

पैक्स चुनाव के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक किया गया।

आरा/भोजपुर। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश के अनुरूप अपने -अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन का निर्देश व सोमवार की बैठक में मतदान एवं मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों की सूची के अनुसार प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार कर तिथि का निर्धारण किया गया।

कर्मियों का प्रशिक्षण हित नारायण क्षत्रिया उच्च विद्यालय में दिया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को प्रशिक्षण सामग्री तैयार करने तथा प्रत्येक कर्मियों को चुनाव संबंधी पूरी जानकारी पूरी सूक्ष्मता से देने का निर्देश दिया गया ताकि चुनाव कार्य संपन्न कराने में कोई कठिनाई ना हो । पैक्स चुनाव हेतु लगभग 2700 कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर तिथि वार प्रशिक्षण देने की योजना है। मतदान कर्मियों का पहला प्रशिक्षण 23 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण 30 नवंबर को दिया जाएगा।

मतगणना के लिए पहला प्रशिक्षण 26 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण 3 दिसंबर को दिया जाएगा। इसके पूर्व ही सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही नामांकन लेने हेतु सभी निर्वाचित पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को प्रशिक्षण, मटेरियल तैयार करने व सामग्री कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को सामग्री की सूची तैयार करने, मतपेटिका की तैयारी सुनिश्चित करते हुए जिलाधिकारी ने चुनाव की फुलप्रूफ तैयारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रखंडबार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्देश दिया व आरा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उदवंतनगर में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कोईलवर में भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, बड़हरा में जिला परिवहन पदाधिकारी, संदेश में मोहम्मद शब्बीर आलम अगिआंव में जिला शिक्षा पदाधिकारी, गड़हनी मैं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर चरपोखरी में भूमि सुधार उप समाहर्ता पीरो, शाहपुर में भूमि सुधार उप समाहर्ता जगदीशपुर, जगदीशपुर में अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर बिहिया में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पीरो  में अनुमंडल पदाधिकारी पीरो, रहेंगे।

 बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी विकास मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।