DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

नली गली, पेंशन, शौचालय, किसान सम्मान निधि योजना स्कीम के लाभ हेतु Lpc होना जरूरी।

आरा/भोजपुर। आज दिनांक 05,11,2019 को बिहार अंत्योदय मिशन के तहत आम सभा का आयोजन पर सनदिया ग्राम मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में किया गया।

आयोजन में नली गली, पेंशन, शौचालय, किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा हुई व कृषि समन्वयक ने कहा कि उन्ही लोगो को इस स्कीम में लाभ मिलेगा जिनके नाम से जमीन या Lpc होगा। साथ ही कई अन्य विषयों पर भी बातचीत लाभुकों के साथ किया गया और आवेदन किए लाभुकों को जल्द से जल्द योजनाओं से जुड़े लाभ मिलने व   प्रक्रिया बताई गई।

इस आयोजन के मौके पर उपस्थित मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव, कॄषि समन्वयक अटल बिहारी, राजीव रंजन, वार्ड सदस्य रमेश कुमार सिंह, जसीम बारी, मनोज चौधरी, कार्यपालक सहायक राजेश कुमार, पी आर एस नीरज कुमार ,वार्ड सदस्य बबिता देवी, महेश प्रसाद, रीता देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे