DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में बैठक, पुरानी समिति हुई भंग।

आरा/भोजपुर| भोजपुर की सर्वाधिक पुरानी संस्था नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में जगदीश बाबू का गोला पुरानी अदालत प्रधान कार्यालय में समिति के सदस्यों द्वारा रामलीला को सफल बनाने के लिए एक बैठक किया गया।

समिति के सदस्यों के द्वारा अपना-अपना विचार प्रकट किया गया और सब के सहमति से पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया और सभी पदाधिकारी पद रहित इस संस्था को अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

प्रधान कार्यालय स्वर्गीय जगदीश बाबू का गोला पुरानी अदालत में सभी सदस्यों द्वारा यह फैसला लिया गया, समिति के सदस्यों में उपस्थित लोगों में महंत श्री रामकिंकर दास जी, रामजी प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, शंभू नाथ प्रसाद ,निर्मल जी ,मदन प्रसाद, शंभूनाथ केसरी ,संजीव गुप्ता, पंकज प्रभाकर, अश्वनी कुमार, सनी शाहबादी, गौतम उर्फ़ राजा ,अनिल कुमार केसरी ,रंजन जी और अमित राज शामिल रहे|