Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों के बहुत बड़े अड्डे को किया गाय ध्वस्त।

औरंगाबाद/बिहार। मदनपुर थाना क्षेत्र पंचरुखिया गाँव के पास बीच जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों के बहुत बड़े अड्डे को ध्वस्त किया गया।
अभियान के दौरान बारूदी सुरंग फटने से कोबरा वाहिनी के एक असिस्टेंट कामंडैंट श्री विभोर कुमार को दोनों पैरों में गम्भीर चोट आइ है । साथ ही हवलदार ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार यादव तथा हवलदार सुमन पांडे भी घायल हुए है।
 
घटना २५ फ़रवरी के सायं पाँच बजे की है।
दुरूह क्षेत्र जंगल पहाड़ी एवं नक्सलियों के आक्रमण के ख़तरे के बीच हमारे वीर जवानों ने घायलों को यथाशीघ्र पहाड़ी के नीचे स्थित तरी ग्राम के सी आर पी एफ  कैम्प तक सुरक्षित ले आए । चिकित्सकों की भी सहायता तत्काल मिली जो इनके हाँ बचाने के काम आइ हैं।
ANMCH  गया में इलाज कराया गया है। और बेहतर इलाज के लिए दो एयर ऐम्ब्युलेंस द्वारा विभोर कुमार और सुरेंद्र यादव को दिल्ली AIIMS भेज दिया गया है।
हवलदार सुमन पांडे तात्कालिक इलाज से ठीक हो गए इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 
नक्सलियों के माँद “चकरबंधा “ जंगल/ पहाड़ी क्षेत्र में लगातार अभियान जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगा