DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Road Accident Agiao Ara

दर्दनाक सड़क हादसा में बच्चा सहित 5 की मौत व 3 घायल।

आरा/भोजपुर। अगिआंव प्रखंड के कमरियावं गांव निवासी भूपनरायण पाठक का परिवार अपनी गाड़ी से विंध्याचल से लौटने के दौरान सुबह लगभग 6 बजे बीबीगंज फोरलेन डिवाडर में टकराने से भयंकर सड़क हादसा हो गई। वे लोग अपनी गाड़ी में पूरा परिवार सवार था।

भयंकर सड़क हादसा में भूपनरायण पाठक उम्र 56 वर्ष, उनकी पत्नी रेणु देवी उम्र 50 वर्ष, उनका बेटा विपूल पाठक उम्र 28 वर्ष खुद ड्राइव कर रहे थे। बेटी बेबी पाठक उम्र 20 वर्ष, नाती हर्ष पाठक उम्र 3 वर्ष का घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क दुघर्टना में मधू पाठक उम्र 25 वर्ष, खुशी पाठक उम्र 15 वर्ष, बेली पाठक उम्र 5 वर्ष घायल हो गए जिनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भयंकर सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलते भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, नगर कमेटी सदस्य रौशन कुशवाहा आरा सदर अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। इस विपत्ति में उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

इस दौरान सिविल सर्जन एवं डॉ० से बातचीत कर पोस्टमार्टम करवाया गया। इस संकट में पूरी पार्टी उनके परिवार के दुःख की साथ खड़ी है! इस दौरान सभी मृतकों के शोक संवेदना व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई!  भाकपा-माले नेताओं ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।