DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

तमाम वार्ड पार्षदों ने महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए अपना अपना सुझाव रखा / बदलो बिहार, बदल डालो बिहार, NDA हराव बिहार बचाओ। क्यामुद्दीन अंसारी ।

आरा/भोजपुर। महागठबंधन समर्थित 194 आरा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी क्या मुद्दीन अंसारी को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर जिताने के लिए आरा नगर निगम से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों का बैठक आरा नगर निगम के पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता अवधेश यादव के आवास पर किया गया।
जनप्रतिनिधियों बैठक की अध्यक्षता पूर्व महापौर अवधेश यादव व संचालन वार्ड पार्षद अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी द्वारा किया गया।
 बैठक में तमाम वार्ड पार्षदों ने महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए अपना अपना सुझाव रखा व पूर्व वार्ड पार्षद राजनाथ राम ने कहा कि भाजपा से सीधी लड़ाई है तमाम दलित अकलियत  के लोग  माले प्रत्याशी को वोट देना नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि देश को बचाना है बिहार को बचाना है बदलो बिहार बदल डालो बिहार  NDA हराव बिहार बचाओ क्या मुद्दीन अंसारी छात्र जीवन से ही छात्र नौजवान किसान मजदूर प्रगतिशील बुद्धिजीवी अकलीयत ओं की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं, गरीब का बेटा है इनको जिता कर बिहार विधानसभा में भेजने का काम करना है।
 बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर कांग्रेस नेता अवधेश यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और पूरी एकजुटता के साथ सांप्रदायिक सामंती ताकतों को शिकस्त देना है और महागठबंधन के जो भी जनाधार सामाजिक न्याय का है उनको एकजुट कर महागठबंधन का उम्मीदवार क्यामुद्दीन अंसारी को जिताना है साथ ही प्रस्ताव लिया गया कि तमाम वार्ड पार्षद महागठबंधन का बैठक अपने अपने वार्ड में कराने का काम करेंगे और आर्थिक सहयोग भी करेंगे।
 इस बैठक में 2 दर्जन से भी ज्यादा वार्ड पार्षद मौजूद थे बैठक में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का समापन पूर्व महापौर कांग्रेस के नेता अवधेश यादव ने किया साथ ही भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य लोकयुद के संपादक संतोष भी उपस्थित थे ।
 शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधियों में अवधेश यादव पूर्व महापौर आरा नगर निगम राजनाथ राम पूर्व पार्षद अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम सत्यदेव कुमार कांत यादव यादव डेज़ी खान नागेंद्र यादव मोहम्मद राजन मोहम्मद इस्लाम दीनानाथ सिंह लल्लू कुमार राजेंद्र यादव मोहम्मद सलाउद्दीन मोहम्मद अलीम शंकर राय भरत पासवान प्रयाग यादव राजेंद्र चंद्रवंशी उर्मिला देवी जाकिर हुसैन जगदीश सिंह सहित दर्जनों  जनप्रतिनिधि शामिल थे।