DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

ट्रेन में हो रही वारदातो का सामना करते आम यात्री/ आज पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रैन में कांवरियों के साथ किया गया मारपीट।

मुगलसराय/ पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रैन में कांवरियों के साथ किया गया मारपीट।

मामला महज बैठने के लिए लगभग 10 लड़कों ने पहले से बैठे कांवरियों को बुरी तरह पिटाई इसलिए कर दी की बैठने के लिए कांवरियों ने एक युवक को जगह नहीं दी। जिससे गुस्सा युवक ने अपने और साथियों को बुलाकर गांधी हाल्ट के समीप जमकर सभी कांवरियों की धुनाई कर दी। धुनाई करने से पहले बैठे यात्रियों को भी चेतावनी दे डाली कि किसी ने मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो उसके साथ भी बुरा होगा इसलिए किसी ने मोबाइल निकालने की हिमाकत नहीं कर पाए और बड़े ही आराम से मारपीट करके गांधी हाल्ट के पर उतर गए। मारपीट के दरम्यान भगदड़ का हो गया। इस दृश्य को देख कर आम यात्रियों में दहसत व चर्चा का विषय यात्रा तय करने तक बना रहा। इस तरह का वारदात अक्सर सुनने को मिल जाता है कोई भी ट्रेन हो कोइलवर के बाद गांधी हाल्ट, सदिसोपुर नेऊर जैसे इलाके में कहीं ना कहीं से हर रोज इस तरह का वारदात की खबर मिली जाता है। रेल प्रशासन इस पर किसी तरह का कोई करवाई ना करते हुए लोकल युवाओं की मनोबल को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके लिए त्वरित कार्रवाई रेल प्रशासन को आम जनता की राहत के लिए करनी चाहिए अन्यथा आने वाले भविष्य में परिणाम बुरा हो सकता है।

डीएन टीवी संवाददाता गौतम कुमार
सम्पर्क सूत्रा-94300-24593,@ 7903300123,.
Email- dainiknewstv01@gmail.com