आरा/बिहार। महाजन टोली नंबर दो स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर प्रांगण में अष्टानिका महापर्व के मौके पर श्री नंदीश्वर महामंडल विधान बड़े ही धूमधाम से संपन्न हो रहा है।
नंदीश्वर महामंडल विधान को मंगल सानिध्य कर्नाटक राज्य के कनकगिरी जैन मठ से स्वस्ति श्री भुवनकीर्ति भट्टारक स्वामी जी, नरसिंहराजपुरा से स्वस्ति श्री लक्ष्मीसेन भट्टारक स्वामी जी, आरतीपुर से स्वस्ति श्री सिद्धांतकीर्ति भट्टारक स्वामी जी का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ।
प्रातः समय में श्रीजी का जलाभिषेक, भव्य पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा संपन्न हुआ। तत्पश्चात मध्यप्रदेश से पधारे संगीतकार के सुमधुर भजनों के बीच सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भावसहित नंदीश्वर महामंडल विधान में अर्घ्य समर्पित कर अपने जीवन को धन्य किया। इस विधान का निर्देशन डॉ शैली जैन, सौजन्य रीना-अतुल चंद जैन परिवार तथा संचालन संयोजक डॉ शशांक जैन ने किया। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया की अष्टानिका महापर्व के अवसर पर श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान या श्री नंदीश्वर महामंडल विधान करने का विशेष महत्व है।
श्रद्धालु भावसहित इस पूजन, विधान को करते है उनको अक्षय पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। तथा उन्होंने बताया की कर्नाटक प्रांत से पधारे भट्टारक स्वामी जी के मंगल सानिध्य में दोपहर समय में श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर जी में देवी ज्वालामालिनी मां का विशेष पूजन, गोद भराई एवं भव्य श्रृंगार किया गया।
संध्याकालीन कार्यक्रम में महाआरती, भजन, प्रश्नमंच एवं भाव नृत्य हुआ। इस आयोजन में दीपक प्रकाश जैन, कमल कुमार जैन, प्रकाश चंद्र जैन, दीपू जैन, सुनील चंद्र जैन, पंकज जैन, अमूल बांसिल, सरत कुमार जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, मनीष जैन, साहू जैन, अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र चंद्र जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, अनुपमा जैन, मंजुला जैन, उषा जैन, आकाश जैन, अज्जू जैन, अंशुल जैन, कीर्ति जैन, अनिता जैन, सालिका जैन, डॉ नीलम जैन, साक्षी जैन, रेशू जैन, अंजू जैन, रत्ना जैन, आभा जैन, रेणु जैन, सरोज जैन, विनीता जैन, परिमल जैन, ज्योत प्रकाश जैन, अखिलेश जैन, मधु जैन, ओंकार अग्रवाल, अपूर्व जैन के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।