DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

{जल तरंग विहार} ज्ञान की बात अभिलाषा भरद्वाजDntvIndianews.com

आओ चलो नदी की सैर पर चलते हैं
पानी में हम भी अपनी तस्वीर देखते हैं
आसमा तो हमारा है ही 
जल धरती पर सूरज तेरा आकार देखते हैं
आओ चलो नदी की सैर पर चलते हैं

क्या विचार करें जीवन की आयु और कितने हैं प्राण 
बनकर हम खुद ही अपनी नौका 
जल में तनिक विहार करते हैं
आओ चलो नदी की सैर पर चलते हैं
जल ही तो है जीवन पाकर इसको
प्राणों में तरलता देह को विश्राम देते हैं
आओ चलो नदी की सैर पर चलते है
देखो ना जल में कितना प्रेम है 
जैसे अंबर और धरा दोनों का यही क्षेम है
बहकर जल तरंगों के प्रवाह में
कण कण जीवन को गतिमान करते हैं
आओ चलो नदी की सैर पर चलते हैं
मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति {अभिलाषा भरद्वाज }