भोजपुर/बिहार। आरा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित 194 आरा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी क्यामुदीन अंसारी को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर जिताने को लेकर जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे सिविल कोर्ट।
झंडा पर तीन तारा पर बटन दवाकर जिताने के लिए वोट मांगने का काम किया साथ में सिविल कोर्ट आरा के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र राय, अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, लल्लू कुमार, मोहम्मद मुख्तार, निर्मल राम, कामेश्वर यादव, भारत पंडित, अशोक कुमार, शैलेंद्र राम, शिवजी सिंह, सुशील पंडित, सुनील कुमार, चौधरी रतन राम, मोहम्मद वसीम, रविंद्र कुमार राम, व दर्जनों अधिवक्ता साथ में थे और एक स्वर से महागठबंधन को जिताने आह्वान किया गया।